पीएम सुनक पर आरोप, उनकी नई बजट नीति से पत्नी अक्षता को लाभ होगा

0
63

लंदन । ब्रिटेन की विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर हाल की एक बजट नीति को लेकर दबाव बना रही हैं। पीएम सुनक पर आरोप लग रहे हैं कि सरकार की हालिया बजट नीति से उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को व्यावसायिक लाभ मिल सकता है। इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति को कोरू किड्स लिमिटेड में एक शेयरधारक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इसतरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महीने आए देश के बजट में घोषित नई पायलट योजना से उनकी कंपनी को लाभ पहुंच सकता है। बजट में बच्चों की देखभाल से जुड़े लोंगो को प्रोत्साहित करने का प्रावधान है।

प्रधानमंत्री सुनक ने इस मामले पर ब्रिटेन के मंत्रिस्तरीय कोड का पालन किया था, विपक्ष ने और स्पष्टीकरण मांगा है। लिबरल डेमोक्रेट के मुख्य व्हिप वेंडी चेम्बरलेन ने कहा कि सुनक के लिए किसी भी संभावित हितों के टकराव और सरकारी नीति से उनके परिवार को फायदा होने से जुड़े गंभीर प्रश्नों के उत्तर देना होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार यूके के कंपनी हाउस रजिस्टर में सुश्री मूर्ति को कोरू किड्स में एक शेयरधारक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इंग्लैंड में छह चाइल्डमाइंडर एजेंसियों में से एक सरकार की वेबसाइट पर संपर्क विवरण के साथ सूचीबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here