गर्मी बढ़ते ही शहरवासियों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा। गुरुवार सुबह महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक में जल संकट को लेकर मंथन हुआ। इसमें निर्णय लिए गया कि अब 23 अप्रैल से एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जाएगा।
गुरुवार को महापौर बंगले पर जलकार्य समिति की बैठक में महापौर मुकेश टटवाल,निगमायुक्त रोशन सिंह,जल कार्यसमिति प्रभारी शिवेंद्र तिवारी,एमआईसी सदस्यों एवं पीएचई के अधिकारियों की उपस्थिति में शहर की जलप्रदाय व्यवस्था को चर्चा हुई। जिसमें गंभीर डेम में लगातार कम हो रहा पानी को लेकर महापौर सहित सभी लोगो ने एक मत से 23 अप्रेल से एक दिन छोड़कर जल प्रदाय की सहमती दे दी है। महापौर ने कहा गंभीर डेम में अभी 66 दिन का पानी शेष है। लेकिन हम कोई रिस्क नहीं उठाना चाहता है। आने वाले समय में शहरवासियों को जल संकट नहीं झेलना पड़े इसलिए कवायद की जा रही है।