जय श्री परशुराम से गुंजायमान हुआ नगर

श्री परशुरामजी के जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा, कई समाजों, संगठनों ने किया स्वागत
शोभायात्रा में चलित आर्केस्ट्रा, बग्घी, श्री परशुरामजी, श्री लक्ष्मी जी के वेश में सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे

सोनकच्छ :- जगत के पालनहार परमपिता परमेश्वर भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार, ब्राह्मणों के आराध्य, शौर्य के प्रतीक भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर ब्राह्मण समाज द्वारा नगर में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में नगर व तहसील क्षेत्र के कई गांवों के बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए।

विद्वान वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा समाज अध्यक्ष राजेश रमाशंकर शर्मा व समाज के वरिष्ठजनों पूर्व अध्यक्ष भारत द्विवेदी, रमेशचंद्र शर्मा, अनिल तिवारी, श्रीराम शर्मा, शंकरलाल शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, नरेश उपाध्याय, देवेन्द्र जोशी द्वारा भगवान श्री विष्णु, श्री हनुमान जी तथा भगवान श्रीपरशुराम जी की प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया ।

समाज के युवा मंच के अध्यक्ष तरुण जगदीश शर्मा व धर्मेन्द्र शर्मा, दिलीप पणड्या, बालकृष्ण शर्मा कराड़िया, अशोक शर्मा, पं शैलेन्द्र शर्मा, प्रवीण त्रिवेदी, पिंकेश उपाध्याय,राजेश शर्मा साँवेर, दीपक शर्मा, चन्दन शर्मा, अभिषेक शर्मा, किशोर पाठक, पं देवेन्द्र शर्मा, राहुल शर्मा, निखिल जोशी आदि ने ग्रामीण अंचल से आए समाजजनों का दुपट्टा पहनकर स्वागत किया । भोजन व्यवस्था में अमित शर्मा, अक्षय शर्मा चिन्टू तथा विजय शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अशोक दुबे ने किया । शोभायात्रा में का मार्ग में कई सामाजिक व राजनैतिक संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । सचिव मनीष जोशी ने सभी स्वागतकर्ताओ का आभार माना ।

शाम करीब 6 बजे गीताभवन से चलित आर्केस्ट्रा के साथ समाजजनों द्वारा एक ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल बग्घी में विराजित भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा, एक सुसज्जित वाहन पर भगवान परशुरामजी का आदमकद चित्र, एक अन्य वाहन पर परशुराम जी, लक्ष्मी माता, माँ सरस्वती, बागेश्वर धाम के पं धीरेंद्र शास्त्री, शहीद पं चंद्रशेखर आजाद के वेश में सजे बच्चें आकर्षण का केन्द्र थे। यात्रा अपने निर्धारित मार्गों से होते हुए कालीसिन्ध मार्ग स्थित श्री सन्तोषी वाटिका पर पहुँची। जहाँ समाजजनों ने भगवान परशुरामजी की आरती कर प्रसाद वितरण किया । सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

शोभायात्रा में भौरासा नप अध्यक्ष पं संजय जोशी, पीपलरांवा के पूर्व नप अध्यक्ष भूपेन्द्र नागर सहित सोनकच्छ, देवास, साँवेर, गंधर्वपुरी, चौबारा जागीर, पिपलिया बक्सु, घट्टियाभाना, अरनिया, फावड़ा, मुण्डलाआना, कुमारियाराव, एनाबाद, बिसाखेड़ी, मनासा, धारुखेड़ी, दौलतपुर, अगेरा, पिलवानी, कुलाला, जामगोद, कराडिया, खेड़ा, इकलेरा, निपानिया हुरहुर,पोलायजागीर , गड़खजुरिया आदि गाँवों के हजारों समाजजन उपस्थित थे ।

लिंक रोड़ पर बनेगा श्री परशुराम चौराहा, लगेगी प्रतिमा :- पूर्व केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने परशुराम जन्मोत्सव की बधाई देते समाज जनों को संबोधित किया और घोषणा की कि नप में प्रस्ताव पास करवाकर अस्पताल गेट से बायपास तक बनने वाले लिंक रोड पर अस्पताल गेट के सामने जो चौराहा बनेगा उसका नाम श्री परशुराम चौराहा रखा जाएगा जिस पर परशुरामजी की प्रतिमा विराजित की जाएगी । ऐसा कोई नहीं है जो इस पुनित कार्य में बाधा डाले । इससे पूर्व समाजजनों ने विधायक वर्मा से उक्त चौराहे का नामकरण श्री परशुराम चौराहा करने की मांग की थी । इसी के साथ नप उपाध्यक्ष प्रति. प्रीतम सिंह राजपूत ने भी लिंक रोड़ पर बनने वाले चौराहे के नाम श्री परशुराम चौराहा रखने के लिए ब्राह्मण समाज को तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया ।

इन समाजों, परिवारों तथा धार्मिक संगठनों ने किया स्वागत:-
शोभायात्रा का परमार परिवार, पुरोहित परिवार, माहेश्वरी समाज, आगस्तय परिवार, भाजपा नगर मंडल सोनकच्छ, सज्जनसिंह वर्मा मित्र मण्डल एवं कांग्रेस के सभी कार्यकर्तागण, मारुति नंदन रामायण मंडल, अखिल भारतीय सेंधव राजपूत क्षत्रिय समाज, नागेश्वर सेवा समिति, बाबा घनश्याम नाथ श्री अघोरी धाम, भावसार परिवार, सोनी परिवार, शुक्ला परिवार, शर्मा परिवार, बाबा एजेंसीज आदि ने पुष्पवर्षा कर विभिन्न शीतल पेय पदार्थों का वितरण कर गर्मजोशी से स्वागत किया व भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती कर शीश नमाया।बाइक रैली में सैकड़ों वाहन शामिल हुए

शोभायात्रा से पूर्व दोपहर 3 बजे समाजजनों ने ढोल-धमाकों के साथ विशाल वाहन रैली निकाली । जिसमें शामिल युवक, युवतियां व वरिष्ठ समाजजन हाथों में भगवा ध्वज लिए भगवान परशुराम जी के जयकारों लगाते चल रहे थे । रैली गीताभवन से प्रारंभ होकर परंपरागत मार्गों से होती हुई श्री खेड़ापति मंदिर साँवेर पर पहुंच समाप्त हुई, जहाँ समाज द्वारा सभी का स्वागत कोल्डड्रिंक का वितरण कर किया गया ।

भविष्य दर्पण(समाचार पत्र)
तरुण शर्मा  ☎️ 98272-41843

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles