उज्जैन / सरेआम सड़कों पर हथियारों के दम पर लोगों में दहशतगर्दी फैलाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची उधर पुलिस अधिकारीयों के अनुसार उत्पातियो के मकानों के अवैध निर्माण को भी जमींदोज किए जाने की तैयारी की जा रही है बीती शाम उज्जैन के मक्सी रोड पर दर्जनभर बदमाशों ने हथियारों के दम पर जमकर उत्पात मचाया था इस दौरान राह चलते लोग वाहनो और दुकानों को निशाना बनाया,वहीं पुलिस की सो नंबर पर भी चाकू चलाए थे घटनाक्रम को लेकर उज्जैन एसपी सचिन शर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि बदमाशों के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं में सख्त कार्रवाई की गई है आगे देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस को एक प्रकार से चैलेंज देने वाले ये मुट्ठी भर बदमाश पर पुलिस अपने पावर का इस्तेमाल कर किस प्रकार की सख्त वैधानिक कार्रवाई करती है यह भी देखना दिलचस्प होगाकि पुलिस सख्त कार्रवाई की बात कर रही है वह किस प्रकार की होगी क्योंकि अब कल बदमाशों ने आम नागरिकों को संदेश दिया था अब पुलिस अपनी बारी आने पर इन बदमाशों के साथ ही अन्य खुराफातियो को भी संदेश दे कि इस प्रकार की दहशदगर्दी का अंजामक्या होता है पुलिस ने चेकिंग पेट्रोलिंग आदि कर कुछ हद तक पॉजिटिव माहौल क्रिएट किया था इन सब के बीच कल शाम जो घटना घटित हुई उसने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया इन बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की मांग के पीछे एककारण यह भी है कि इस घटनाक्रम में कई ऐसे निर्दोष लोग और उनके वाहन लपेटे में आ गए जिनका कसूरभर इतना था कि वह रोड से गुजर रहे थे कुल 9 लोगों को नामजद किया गया है जिसमें से 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है बाकी की तलाश जारी है