प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा पर विगत 7 दिनों से चल रहे बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का दिनांक 14 मई मदर्स डे के अवसर पर समापन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी जिला प्रभारी देवास विशेष अतिथि समाजसेवी सत्यनारायण लाठी सतीश चंद्र जी तिवारी पूर्व प्राचार्य सौभाग सिंह जी ठाकुर पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष रोटरी अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सोनाली दीदी शाखा संचालिका द्वारा की गई सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति आध्यात्मिकता से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी
जिसे देखकर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथि गण पालक गण भाव विभोर हो गए शिविर के समापन तथा मदर्स डे के आयोजन में मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को उनके अथक प्रयास के लिए प्रोत्साहन एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही आपने कहा कि सोनकच्छ व प्रथम स्थान है जहां देवास जिले में बच्चों के आध्यात्मिक सशक्तिकरण के लिए ऐसा कैंप लगाया गया
उन्होंने पालक को से अनुरोध किया कि वे स्वयं भी तथा अपने बच्चों को भी सशक्त बनाने के लिए इस तरह की कैंप में अवश्य भाग लेवे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लाठी जी ने मदर्स डे के प्रसंगो एवं अनुभवों से सभा को भाव विभोर कर दिया तथा कार्यक्रम के विशेष अतिथि उत्कृष्ट महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य तिवारी जी ने कहा कि जो भी हमें देता है हम उसे मां का दर्जा देते हैं जैसे धरती मां गौ माता गंगा माता ऐसी ही हमारे सोनकच्छ नगर को जीवन देती है हमारी कालीसिंध में उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हम सभी की है उन्होंने माताओं से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों में बचपन से ही श्रेष्ठ संस्कार एवं प्रकृति संरक्षण जल संरक्षण के संस्कार डालें इस अवसर पर अध्यापक सौभाग सिंह ठाकुर जी ने भी अपने शुभकामनाएं दी अतिथियों का शब्दो से स्वागत शाखा संचालिका द्वारा किया गया
इस अवसर पर सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का आभार ब्रह्माकुमारी ललिता दीदी ने की इस अवसर पर अधिवक्ता धर्मेंद्र मनोरिया कृष्णा काबरा एवं नगर के वह संस्था के नियमित सदस्य उपस्थित थेl
भविष्य दर्पण(समाचार पत्र)
तरुण शर्मा
☎️ 98272-41843