आगर मालवा।भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर अभिजीत देशमुख के निर्देशानुसार,एवं प्रदेश सह संयोजक डॉ राजेश शर्मा जिले के जिला संयोजक डा. राहुल जैन,जिला सह संयोजक डॉ प्रधानसिंह,डा राकेश पाटीदार के नेतृत्व में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर रक्तचाप चेकअप और जन जागरूकता शिविर का आयोजन लाल कोठी बडोद रोड, डा राकेश पाटीदार के क्लिनिक पर उज्जैन रोड विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क रक्तचाप शिविर आयोजित किया गया ।जिसमें रक्तचाप चेकअप एवं रक्तचाप से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया,
*हर 8 व्यक्ति में एक है पीड़ित*
डा. पाटीदार ने बताया नार्मल ब्लड प्रेशर 120/ 80 रहता है,यदि इससे अधिक है,तो हाई ब्लड प्रेशर कहा जाता है,आजकल यह एक सामान्य बीमारी बन चुकी है, मेडिकल भाषा में इसे हाइपरटेंशन कहा जाता है,यह ऐसी बीमारी है,जिसका समय पर इलाज ना होने पर मरीज की जान तक चली जाती है।यह एक स्लो पाइजन की तरह कार्य करती है।इस जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के रूप में मनाया जाता है। पहली बार 2005 में उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया था, उसके बाद प्रत्येक वर्ष इस दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य लोगों के बीच जागरूकता लाना,उनका ब्लड प्रेशर चेक करना,इससे होने वाले नुकसान और दुष्परिणाम के बारे में चर्चा करना और गंभीर स्थिति के मरीजों की पहचान करना है।अपने रक्त चाप को नियमित रूप से चेक करना चाहीए और इससे नियंत्रित रखें,हाई बीपी एक ऐसी बीमारी है,जिसमें धमनियों में रक्तचाप का दबाव बढ़ जाता है,जिससे धमनियों में रक्त का उचित प्रेशर बनाए रखने के लिए हृदय को सामान्य रूप से ज्यादा कार्य करना पड़ता है। हाई बीपी से हार्ट अटैक आने की संभावना काफी बढ़ जाती है,इसलिए हाई बीपी के मरीज को काफी सतर्क रहने की सलाह दी जाती है
चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डा.प्रधानसिंह ने बताया हाई बीपी होने के सामान्य कारण शराब,धूम्रपान,पुरानी बीमारियां,डायबिटीज, अधिक उम्र का होना,मोटापा आदि हो सकता है,हाई बीपी के मरीजों को नमक का कम उपयोग करना,पौष्टिक आहार का लेना, एक्सरसाइज का करना,वजन का नियंत्रित करना,धूम्रपान और शराब से दूर रहना,समय-समय पर अपने ब्लड प्रेशर की चिकित्सक से जांच कराना उचित है।इस चिकित्सकीय जन जागरूकता शिविर में 300 से ज्यादा लोगों का ब्लड प्रेशर चेक किया गया और उन्हें उचित सलाह दी गई।
इस शिविर का आयोजन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया,जिसमें डॉ सुनिल बघेल,जिला महामंत्री ओम मालवीय, मोर्चा मंडल अध्यक्ष मेरबानसिंह और ग्रामीण जनो की गरिमामई उपस्थित थी।