देवास – मरीज रमेश( परिवर्तित नाम ) उम्र 45 वर्ष अमलतास अस्पताल में पेशाब की परेशानी की वजह से आये थे | मरीज की समस्या इतनी बड़ने लगी की की उसे पेशाब करने में रुकावट के साथ जलन होने लगी | दर्द बदने की वजह चिकित्सको द्वारा उचित जाँच की गई जांच करने पर पता चला की मरीज की मूत्र नली में इलेक्ट्रॉनिक तार फंसा हुआ था जिसमे मूत्र नली के अन्दर गठान लगने की वजह से पेशाब में रुकावट हो गई थी | अमलतास अस्पताल के अनुभवी मूत्र एवं पथरी रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश बंसल और उनकी टीम ने दूरबीन पद्धति से मरीज का ओपरेशन किया और बिना चीरा लगाये मूत्र नली से लगभग 2 फिट लंबा तार को सफलतापूर्वक बाहर निकाला|यह जटिल सर्जरी आधुनिक उपकरणों एवं डॉक्टरो की कड़ी मेहनत से अमलतास में संभव हुई है | अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है |मरीज एवं परिजन द्वारा अस्पताल के सभी चिकित्सको एवं निशुल्क ईलाज के लिए आयुष्मान योजना के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री मत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद दिया | अमलतास अस्पताल के चैयरमेन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की इस तरह की जटिल एवं विश्वस्तरीय ईलाज अब अमलतास अस्पताल के माध्यम से जन जन तक पंहुचाना ही हमारा लक्ष्य है |