थाना सोयतकलां पुलिस ने अफीम के डोडा छिलके किये जप्त

0
89

मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों एवं शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह उज्जैन जोन, उज्जैन तथा पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अनिल कुशवाह उज्जैन रेंज के द्वारा अवैध मादक पदार्थों एवं शराब तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी। एसडीओपी कु. पल्लवी शुक्ला एवं थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह सिसौदिया के द्वारा गठित टीम का नेतृत्व किया गया था।

थाना सोयतकलां पुलिस टीम को हाइवे किनारे के ढाबों से अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त होने की सूचना मुखबिरों एवं तकनीकी माध्यमों से प्राप्त हो रही थी।

गठित टीम को दिनांक 04-06-2023 को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक क्र. RJ17 JB 0244 से अवैध मादक पदार्थ डोडा के छीलकों को लेकर सोयतकलां से होकर राजस्थान जाने के लिए निकलने वाला है जिस पर राठौर कृषि फार्म लिखा हैं । मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल पुलिस टीम ने फलोदी वेयर हाउस और विश्वकर्मा दाबे के सामने सोयतकलां में संदेही ट्रक की घेरा बंदी कर पकड़ा है।

पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी प्रेम सिंह पिता शंकर सिंह सौंध्या, उम्र 34 साल, निवासी आकली थाना सुसनेर और लालसिंह पिता दुलेसिंह सौंध्या, उम्र 32 साल निवासी कड़िया थाना सुसनेर ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा ट्रक में अवैध मादक पदार्थ अफीम के डोडा के छीलकों को 06 बोरी में भरकर तस्करी की जा रही थी। जिस पर उन्हें गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्रमांक 167/2023 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट के पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपियों को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा जिससे इस अवैध व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में पतारसी कर कार्यवाही की जावेगी ।

गिरफ्तार आरोपियो के नामः

1. प्रेम सिंह (पिता: शंकर सिंह सौंध्या, उम्र 34 साल, निवासी: आकली थाना सुसनेर)

2. लालसिंह (पिता: दुलेसिंह सौंध्या, उम्र : 32 साल निवासी कडिया थाना सुसनेर )

जप्ती माल / कीमत:

1. कुल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा के छीलके, कीमत: 3,20,000 रुपये

2. ट्रक क्रमांक आरजे. 17. जीबी. 0244, कीमत: 15,00,000 रुपये

कुल जप्त मश्रुका कीमती 18,20,000 रुपये

वारदात का तरीका:

आरोपियों ने केले से भरे ट्रक में अवैध मादक पदार्थ अफीम के डोडा के छीलकों को छीपाकर

राजस्थान ले जाना बताया है।

सराहनीय भूमिका:

निरी. लक्ष्मण सिंह देवड़ा, सउनि कालूराम मंडोवर, सउनि रामप्रकाश पुष्पद, प्र. आर. 295 प्रदीप पानेरी, प्र.आर. हेमंत सिसौदिया, प्र. आर 203 वीरेन्द्रसिंह (सायबर सेल), प्र. आर. 200 सुब्रतो शर्मा (सायबर सेल), 186 विश्वनाथ सिंह झाला, आर. 169 रामचंद्र दांगी, आर. 806 संदीप दांगी, आर. 309 राकेश राठौड़, आर. 235 रामसेवक धाकड़, आर. 202 बनवारी वर्मा, आर. 85 शैलेन्द्र सिंह (सायबर सेल) आगर की भूमिका रही हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी ने संपूर्ण टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

इस सफलता से थाना सोयतकलां पुलिस ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है कि वे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए समर्पित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here