सोनकच्छ — स्थानीय रोटरी क्लब द्वारा क्लब के पूर्व अध्यक्ष व विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी वरिष्ठ शिक्षक सौभाग सिंह ठाकुर के 39 वर्ष में अर्धवार्षिक की पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर दिनांक 1 जून गुरुवार को नगर के परिणय गार्डन में अभिनंदन , स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा उपस्थित थे । अध्यक्षता रोटरी अध्यक्ष दिनेश कारपेंटर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती लीला बाई अटारिया , उपाध्यक्ष ठाकुर रघुवीर सिंह बघेल, सेंधव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह अगेरा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर अजय सिंह बघेल, टोंक खुर्द जनपद अध्यक्ष पोपसिंह जिरवाय उपस्थित थे ।
वही मंच पर सम्मानीय अतिथि के रूप में प्रसिद्ध संत स्वामी राजा नंद जी महाराज इंदौर, स्वामी उदयभान जी शाजापुर, श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर के महंत लवचंददासजी उदासीन, प्रसिद्ध भगवत आचार्य संत महेश गुरुजी, संत श्री मिठ्ठुपुरा सरकार आष्टा, गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि श्री कृष्ण शर्मा, उप जोन प्रभारी श्री के यादव जी, रोटरी के पूर्व गवर्नर सत्यनारायण लाठी, पूर्व गवर्नर डॉ जामिन हुसैन, भाजपा नेता बहादुर सिंह पिलवानी, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह तालोद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज राजानी, नगर पालिका आष्टा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार, इंदौर शिक्षक सोसायटी के अध्यक्ष महेश शर्मा मंचासीन थे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित व देव पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्वागत भाषण जनपद पंचायत सोनकच्छ के अध्यक्ष सूरज सिंह ठाकुर ने किया। रोटरी परिवार द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया साथ ही ठाकुर परिवार द्वारा सभी संत महात्माओं का शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। सभी अतिथियों द्वारा अपने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षक सौभाग सिंह ठाकुर का परिवार तीसरी पीढ़ी से मानव सेवा व समाज सेवा के कार्य करता आया है हर जरूरतमंद की मदद के लिए पूरा परिवार हमेशा तैयार रहता है समाज सेवा इन्हें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है इनकी सेवा प्रशंसनीय अतुलनीय है।
इस दौरान श्री ठाकुर की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह में रोटरी क्लब , गायत्री परिवार , अखंड आनंद आश्रम, गीता भवन, शिक्षक सहकारी पेढ़ी इंदौर , मध्य प्रदेश शिक्षक संघ देवास, शिक्षक संघ सोनकच्छ , शासकीय माध्यमिक विद्यालय पीपल्याबक्सु , पेंशनर संघ आदि विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारी द्वारा पूर्ण उत्साह उमंग के साथ अभिनंदन पत्र, शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह, पुष्प माला, मोती माला, पगड़ी,साफा, दुपट्टे आदि भेंट कर भावभीना आत्मीय स्वागत व सम्मान किया ।
वही श्री ठाकुर द्वारा अपनी सेवानिवृत्ति पर विभिन्न संस्थाओं को ₹51000 नगद प्रदान किये तथा कक्षा 10वीं 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस भव्य विशाल आयोजन की शोभा बढ़ाने हेतु इंदौर, उज्जैन, देवास, झाबुआ, अलीराजपुर, आष्टा, भोपाल, शाजापुर, सीहोर, खातेगांव, कन्नौद, हाटपिपलिया, चापड़ा, मक्सी , नागदा आदि शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र के समाज जन, रोटरी सदस्य गण , शिक्षक गण,संत महात्मा पत्रकार गण सहित सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व रोटरी सदस्य महेशचंद्र सिसोदिया तथा आभार परिवार की ओर से श्री ठाकुर के पुत्र इंजीनियर संजय सिंह ठाकुर तथा रोटरी की ओर से क्लब सचिव दिनेश राठौर ने किया।
भविष्य दर्पण(समाचार पत्र)
तरुण शर्मा
☎️ 98272-41843