आगर-मालवा, कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना राशि अंतरण दिवस पर ग्राम बैजनाथ निपानिया में आयोजित लाडली बहना उत्सव में शामिल हुए। कलेक्टर श्री वानखेड़े ने सर्वप्रथम लाडली बहनों का पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया तथा बधाई दी। कलेक्टर ने लाडली बहनों से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में प्रतिमाह 01 हजार रुपए सभी बहनों के खातें में आएंगे, योजना से महिलाएँ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सशक्त होगी, योजना में मिलने वाली राशि सभी बहनें अपनी आवश्यकताओं और बच्चों की पढ़ाई में उपयोग करें। कलेक्टर ने उपस्थित लाडली बहनों को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करने का आव्हान् भी किया। कार्यक्रम में जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम दीपोत्सव का आयोजन कर लाडली बहनों के घरों पर दीपक जलाएँ गए।
कार्यक्रम में श्री बंटी ऊंटवाल, एसडीएम सत्येंद्र बेरवा, तहसीलदार मालती मर्सकोले, पटवारी महेश मालवीय, सरपंच गजेंद्र सिंह राठौर सहित बड़ी संख्या में लाडली बहना उपस्थित रही।