14 जून विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है इस उपलक्ष्य में अमलतास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे करीब 230 छात्रों एवं आमजनों ने मिलकर रक्तदान किया | जिसमे मुख्यत : मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े, अमलतास के डायरेक्टर श्री देवेन्द्र दुबे, ब्लड सेंटर की हेड डॉ ममता गुप्ता जी साथ ही अमलतास के डॉक्टर्स उपस्थित थे वानखेड़े जी ने बताया की रक्तदान दिवस के बारे में बताया की रक्तदान दिवस जातीय स्तर पर आज मनाया जा रहा है इसके पीछे की भूमिका यह है की लोगो में रक्तदान के लिए जागरूकता लाना और जीवन बचाने के लिए इससे अच्छा कोई श्रेष्ठ दान नहीं है हमारे अस्पताल के ब्लड बैंक सेंटर में हमेशा लोग आते है और दुसरो के जीवन में अहम भूमिका निभाते है साथ ही सभी को रक्तदान कर मानवता के हित में अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए | अमलतास अस्पताल के एच.आर.पद पदस्थ अभिजीत तायडे जी ने अपने जीवन काल में 150 बार रक्तदान कर अहम भूमिका निभाई | कही भी मरीज प्रेषण होता था तायडे जी एक फ़ोन पर हमेशा मदद करने पहुच जाते थे इन को देख कर आज कई नोजवान आज रक्तदान के संकल्प को लेकर लोगो की मदद कर रहे है ! अमलतास के चेयरमेन श्री मयंक राज सिह भदोरिया ने तायडे जी को बधाई दी साथ इस बहुत जल्दी हम ब्लड सेंटर को नोडल सेंटर के रूप में स्थापित करेगे जिस से कही भी मरीज को अगर परेशां होगी तो अमलतास उनकी मदद करेगा .