पुलिस ने लौटाए 22 लाख के मोबाइल, साइबर की मदद से 104 लोगों को गुम हुए मोबाइल मिले

उज्जैन जिले में बीते तीन साल में करीब 22 लाख के 104 मोबाइल पुलिस ने उनके मालिकों को लौटा दिए। गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सभी लोगों को बुलाया गया था। मोबाइल मिलने के बाद आम लोगों ने पुलिस के काम की सराहना की।

पुलिस कंट्रोल रूम पर उज्जैन जिले के सैकड़ों लोगों को आमंत्रित किया गया था। मामला था बीते दिनों जिले से गुम या चोरी हुए मोबाइल का, जिन्हें पुलिस ने मशक्कत के बाद खोज निकाला था। एसपी सचिन शर्मा ने साइबर की टीम के साथ आम लोगों को उनके चोरी और गुम गए मोबाइल लौटा दिए।

एसपी ने बताया कि इस तरह की मुहिम लगातार चलती रहेगी। गुम और चोरी गए मोबाइल को जब तक ट्रेस नहीं किया जा सकता तब तक वे चालू नहीं हो। खास है कि बीते तीन साल में करीब 22 लाख कीमत के 104 मोबाइल पुलिस ने जब्त कर उनके मालिक को सौपे हैं। मोबाइल पाने वाले लोगों में से दरबार सिंह राठौर ने बताया कि महाकाल मंदिर से मोबाइल गुम हुआ था। सोचा नहीं था कि मोबाइल फिर से मिल जाएगा। पुलिस के इस तरह के कमा को देखते हुए खुश हुए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles