प्रभारी सीएमएचओ 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार,संविदा डॉक्टर से मांगे थे हर महीने 20 हजार रुपए

आगर मालवा प्रभारी सीएमएचओ डॉ आरसी कुरील को शुक्रवार सुबह 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने जिला मुख्यालय पर यह कार्रवाई की है। जिला चिकित्सालय आगरा में पदस्थ संविदा चिकित्सक डॉक्टर भगवान दास राजोरिया ने लोकायुक्त उज्जैन को 12 जून को शिकायत की थी कि प्रभारी सीएमएचओ रमेश चंद्र कुरील उनसे 20 हजार रुपए महीने की डिमांड कर रहे हैं। रुपए नहीं देने पर हटाने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत पर लोकायुक्त उज्जैन ने शुक्रवार सुबह दशहरा मैदान स्थित शासकीय क्वार्टर में प्रभारी सीएमएचओ डॉ आरसी कुरील को ठ्रैप किया। यहां फरियादी डॉक्टर भगवानदास राजोरिया ने प्रभारी CMHO को जैसे ही 10 हजार रुपए दिए, टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम मौके पर है। अभी कार्रवाई चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here