इंदौर के खंडवा रोड पर शुक्रवार को सुबह नर्मदा की पाइप लाइन फूट गई। देखते ही देखते सड़क पर पानी ही पानी जमा होने लगा। शुरुआत में लगा कि कुछ ही देर में निगम कर्मी लाइन सुधार देंगे और स्थिति सामान्य हो जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लाइन फूटने से लाखों गैलन पानी सड़क पर बह गया। लाइन फूटने से पानी का फव्वारा कई फीट ऊंचाई तक उठा। लिंबोदी के निवासी और कांग्रेस नेता रवि दांगी ने बताया कि लाइन फूटने की वजह पता नहीं चली है। निगम की टीम सुधार काम में लगी हुई है। सड़क पर पानी जमा होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। उन्हें अपने घरों तक पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ा। उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।