शहर कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया की रविवार रात करीब ढाई बजे नेहरू बस स्टैण्ड पर खड़ी यात्री बस क्रमांक MP14 LB 0621 श्री राम बस सर्विस नाम की यात्री बस में अचानक आग लग गई थी। बस के अंदर कंडक्टर विक्रम सिंह पिता निर्भय सिंह राजपूत (48) निवासी रुणीजा सो रहा था। रात के ढाई बजे बस के इंजिन में अचानक आग की लपट निकलने लगीं। इसके बाद किसी तरह उसने अपनी जान बचाई।
यात्री बस स्टैण्ड पर लगी बस में आग की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू लिया गया नहीं बड़ा हादसा हो जाता। हादसे के वक्त बस के आसपास और भी कई यात्री बसे खड़ी थीं।
जानकारी के अनुसार यात्री बस शामगढ़ के मेलखेड़ा निवासी अभिषेक काला की है और बस प्रतिदिन मंदसौर से मेलखेड़ा तक चलती है। रात में बस का स्टॉप नेहरू बस स्टैंड पर रहता है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जानकारी मिली है की बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है मामले में पुलिस जांच कर रही है।