इंदौर में पकड़ाया BSF का नकली हवलदार, परिवार को सेल्फी भेजने खरीदी थी वर्दी, भर्ती रैली में मेडिकल में हो गया था फेल

इंदौर में BSF के अफसरों ने एक नकली हवलदार को पकड़ा है। वह मेडिकल में फेल हो गया था। यह बात वह परिवार के लोगों को नही बता पा रहा था। परिवार के लोगों को वर्दी में सेल्फी भेजने के लिए उसने पुलिस स्टोर से ड्रेस खरीदी और सेल्फी लेने BSF परिसर पहुंचा। लेकिन यहां गेट पर ही उससे पूछताछ कर ली गई। जानकारी ठीक से नहीं देने के चलते उसे थाने लेकर आया गया। जहां उसने इस बात का खुलासा किया। एरोड्रम थाने के एसआई उमा शंकर यादव ने बताया कि बंटी पुत्र प्रह्लाद रैगर निवासी जयपुर राजस्थान के खिलाफ धारा 170,171 में केस दर्ज किया गया है। बंटी बीएसएफ के सीएसडब्लूटी कैंपस में सेल्फी लेने पहुंचा था। जब वहां मौजूद स्टाफ के लोगों ने उससे पूछताछ करते हुए आईडी कार्ड मांगा तो वह नहीं दे पाया। बाद में उसे कैंपस में पूछताछ करने के लिए ले जाया गया और बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

घर वालों को भेजना थी सेल्फी

अभी तक पुलिस की जांच में सामने आया है कि बंटी ने कुछ माह पहले हुई बीएसएफ भर्ती की एग्जाम दी थी। जिसमें वह लिखित एग्जाम में तो पास हो गया था। लेकिन मेडिकल एग्जाम में वह फेल हो गया था। वह इंदौर में रहकर काफी समय से एग्जाम की तैयारी कर रहा था। लेकिन वह इसमें सफल नही हो पा रहा था। रविवार को उसने वर्दी खरीदी थी। वर्दी में सेल्फी लेकर परिवार के लोगों को भेजने वाला था, जिससे उन्हें यह बता सके कि उसकी नौकरी लग गई है। लेकिन उसके पहले ही वह पकड़ा गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles