मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह, निकाह योजना के तहत बुधवार को खकनार के शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में सामूहिक विवाह समारोह हुआ। इसमें 480 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे। खास बात यह रही कि विवाह समारोह में सीएम शिवराजसिंह चौहान, भाजपा संगठन मंत्री हितानंद शर्मा वर्चुअली जुड़े और काफी देर तक संबोधन देने के बाद वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया।
जिला प्रशासन के सामाजिक न्याय विभाग की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर, मप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष दविंद्र मोरे, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, पूर्व विधायक और मप्र विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू, खकनार जनपद अध्यक्ष पूजा दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को बुरहानपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य अशोक पटेल, गजराज राठौड़, किशन धांडे, संजय जाधव, निलेश चौकसे, अरूण पाटिल, मंडल अध्यक्ष संजू पाटिल सहित अन्य अतिथि, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद थे।
सीएम ने कहा-विवाद पवित्र आत्माओं का बंधन, सुखी रहें
इस दौरान सीएम ने वर्चुअली जुड़कर वर वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा-आज मिलने वाली राशि से अपनी गृहस्थी का सामान आप खुद खरीदें। विवाह पवित्र आत्माओं का बंधन है। जन्म जन्म का साथ है। समाज के लिए उपयोगी काम करें।
लाड़ली बहना योजना को लेकर उन्होंने कहा- पहले बहनों को छोटी छोटी जरूरत के लिए हाथ फैलाने पड़ते थे हमसे उससे आपको मुक्त किया है। योग को लेकर सीएम ने कहा-प्रधानमंत्री ने योग को भी विश्वव्यापी बना दिया है।