आगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व विधायक प्रतिनिधि अंकुश भटनागर ने बताया कि प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान व शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार नींद में सोये हुए है आज जिला शिक्षा कार्यालय पर भेस के सामने एनएसयूआई के पदाधिकारीगण ने बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग अपनी आंखें खुले पूरे साल मेहनत करने वाली राजनीतिशास्त्र में 14 नंबर दिए व फैल कर दिया व कॉपी की छायाप्रति मंगवाई तो उसमें दिव्यांशी को मिले 64 अंक एवं तनोडिया निवासी विशाल राठौर को 25 अंक देकर फैल कर दिया गया जबकि कॉपी मंगवाने पर 75 अंक के साथ लेपटॉप योजना के लिए पत्र होगए
उत्तरपुस्तिका जांच में गड़बड़ी सरकार व प्रशासन द्वारा की गई बोर्ड की लापरवाही की वजह से ऑनलाइन आए परीक्षा परिणाम में कम अंक दिए गए जब 10 वी व 12 वी का परीक्षा परिणाम आया आगर जिले में दो बहनों ने आत्म हत्या कर ली सरकार छात्रों से भरी भरकम फीस वसूल करती है और गलती विभाग करता है और खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है आगर के गवलीपुरा निवासी दिव्यांशी पिता बबलू गवली ने इस वर्ष कक्षा 12वीं आर्ट विषय से परीक्षा दी थी। पूरे वर्ष मेहनत की पर राजनीतिशास्त्र में सप्लीमेंट्री देते हुए मात्र 14 नंबर दिए जिससे मानसिक तनाव झेला पता था अच्छे नंबर आएंगे इसलिए कॉपी पुनः जांचने के साथ कॉपी की छायप्रति के लिए आवेदन दिया बुधवार को कॉपी आई तो उसमें 14 नंबर के स्थान पर दिव्यांशी को 80 में से 64 नंबर आए। ऐसा ही एक और मामला विशाल राठौर जिले के तनोडिया में निवासरत कक्षा 12 वी गणित विषय मे 80 में से मात्र 25 अंक परिणाम में दिये कॉपी मंगवाने पर 75 अंक होना सामने आया जिसमें सालभर बच्चे मेहनत करते हैं और परीक्षा देने के बाद उन्हें अच्छे नंबर आने की उम्मीद रहती है, लेकिन ऐसे में परीक्षा बोर्ड की गलती के कारण यदि बच्चों का रिजल्ट बिगड़ जाता है तो बच्चों को ना सिर्फ मानसिक तनाव झेलना पड़ता है, बल्कि वे परेशान होकर तनावास्त भी हो जाते है। ऐसे ही दो मामले आगर जिले में देखने को मिले हैं, जिसमें बच्चों को अच्छे नंबर आने के बाद भी बोर्ड व शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया प्रदेश में 20 हजार से ज्यादा छात्रों को फैल कर दिया गया और छात्रों से कॉपी रेटोटलिंग के नाम पर 1 हजार रुपए सरकार ने वसूल किये गए कॉपी में दोनों के मार्क ज्यादा होने बाद भी सरकार द्वारा नो चेंज बताया जा रहा सभी फैल छात्रों की कॉपी पुनः जांच कराने व लापरवाह अधिकारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर,जिन छात्रों के परीक्षा परिणाम में सुधार होने है उनके लिए अधिकारी नियुक्त कर कमेटी गठित कर छात्रों को मदद की जावे,माध्यामिक शिक्षा मंडल ने शिक्षण सत्र 2023-24 में कक्षा 10 वी व 12 वी के परीक्षा शुल्क में आज से 33 प्रतिशत की व्रद्धि की है जो 900 कि जगह 1200 रुपए प्रति विद्यार्थी कर दिया गया है कक्षा 9 वी में होने वाले पंजीयन शुल्क में भी व्रद्धि की गई है 250 कि जगह 350 रुपए लेकर छात्रों से भरी भरकम फीस लेने का निर्णय वापस लेने की मांग की गई,छात्रों से रिचेकिंग के नाम से जो फीस वसूल की गई उसे वापस करने की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से की गई ।।बेस के आगे बिन बजाकर सोई हुई सरकार को जगाने का काम किया इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रईस शेख,जिला एनएसयूआई अध्यक्ष इमरान अली,विधानसभा अध्यक्ष विष्णु गुर्जर,कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल, पीड़ित छात्र विशाल राठौर,राजू मुल्तानी,श्याम गवली,मदन गवली,निखलेश पटेल,सुमित सूर्यवंशी,सुमित बाथम,अमन द्विवेदी,अब्दुल खान,रामबाबू,अर्जुन सहित समस्त छात्र उपस्थित थे।।