छात्र होते रहे परेशान बाह्य परीक्षक परीक्षा समय के 3 घण्टे लेट आए एनएसयूआई ने कुलपति के नाम सोपा ज्ञापन

0
70

आगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में कुलपति महोदय के नाम ज्ञापन शासकीय नेहरू कॉलेज आगर की प्राचार्य को सोपा मांग की गई कि शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर में आज 30 जून 2023 को बी एस सी प्रर्थम वर्ष नियमत व प्राइवेट के समस्त विद्यार्थियों की रसायन शास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे का दिया गया था जिसमे बाह्य परीक्षक के रूप में माधव साइंस कॉलेज उज्जैन के प्राध्यापक जीवन सिंह सोलंकी को विश्विद्यालय द्वारा नियुक्त किया गया जिनको आज परीक्षा लेने पहुचना था शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिले का एक मात्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय है जहाँ ग्रामीण क्षेत्र के छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते है बारिश होने के बावजूद भी सभी छात्र समय पर पहुँचे परंतु

बाह्य परीक्षक जीवन सिंह सोलंकी नही पहुँचे जब परिजन बच्चे की चिंता कर कॉलेज पहुँचे तो एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने प्राचार्य से बात कर जल्द बुलाया गया जीवन सिंह सोलंकी का इंतजार छात्र सुबह 9:30 बजे से करते रहे वो 3 घटे से अधिक समय निकलने के बाद कॉलेज पहुँचे उनकी अनुउपस्थिति में प्रायोगिक लिखित परीक्षा हुई जबकि जो बाह्य परीक्षक को नियुक्त किया जाता है उनका परीक्षा के पूरे समय उपस्थित रहना अनिवार्य है कुलपति महोदय से मांग की विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त बाह्य परीक्षक को आगे से होने वाली परीक्षा में समय से उपस्थित होने की व आज बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले बाह्य परीक्षक पर कार्यवाही की मांग की गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इमरान अली,कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल,सुमित सूर्यवंशी,गप्पू लाला सहित समस्त छात्र उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here