आगर मालवा- देवशयनी ग्यारस से सावन के पूजन की शुरुआत हो गई है, आने वाली 4 जुलाई से सावन मास प्रारंभ हो जाएगा। ऐसे में आगर और आसपास के हजारों शिव भक्तों की आस्था के केंद्र प्रसिद्ध बाबा बेजनाथ महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने लगे हैं, ऐसे में सुसनेर मार्ग से मंदिर परिसर तक बनने वाली स्वीकृत सड़क का 6 माह बाद भी निर्माण शुरू नहीं हुआ, जिसकी वजह से सड़क की खराब दशा दर्शनार्थियों के लिए परेशानी का कारण बनने लगी है। इसको देखते हुए भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से इसकी समस्या से अवगत कराया गया। और विरोध करने के बाद एसडीएम सत्येंद्र बेरवा, तहसीलदार अनिल कुशवाह, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के इंजीनियर सहित ठेकेदार मौके पर पहुंचे। दर्शनार्थियों की परेशानी को देखते हुवे सड़क निर्माण की मांग भाजपा नेता करने लगे। जिस पर एसडीएम बैरवा ने सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी को निर्देश दिए की सड़क निर्माण प्रारंभ करे और 7 दिवस में सड़क का निर्माण पूर्ण कर दर्शनार्थियों को आ रही परेशानी दूर की जाए, साथ ही वहां फैली अव्यवस्था को दूर करने के निर्देश दिए। भाजपा जिला महामंत्री ओम मालवीय, मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव, मनीष सौंलकी, बाबा बैजनाथ प्रबंध समिति सदस्य सुरेश बैरागी, जिला पंचायत सदस्य सुरेश व्यास, आयुष तिवारी आदि उपस्थित थे।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा ने दी।