मंडला में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में 106.4 मिमी (4.18 इंच) बारिश दर्ज की गई है। इस भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। थांवर नदी का पुल डूबने की वजह से मंडला-सिवनी मार्ग बंद हो गया है। ग्राम बकौरी के नजदीक पहाड़ से मिट्टी धंसकने से निवास मार्ग में जाम लग गया है
बताया गया है कि नैनपुर के नजदीक थांवर पुल डूब जाने की वजह से मंडला-सिवनी मार्ग बंद हो गया है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने यहां सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
पहाड़ से मिट्टी और पेड़ सड़क पर आए
बकौरी के नजदीक पहाड़ से भारी मात्रा में मिट्टी और पेड़ सड़क पर गिरने की वजह से निवास मार्ग भी बंद है। मौके पर पुलिस, प्रशासन एवं स्थानीय पंचायत के लोग मौजूद हैं जो सड़क को साफ करने में जुटे हैं। मौसम विभाग द्वारा मंडला जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
अगले 24 घंटे के दौरान जिले में 65 से 135 मिमी बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीं बीते 24 घंटो में 106.4 मिमी और इस सीजन में अभी तक कुल 554.1 बारिश मिमी दर्ज की जा चुकी है।