ट्रेन में चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में जीआरपी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जीआरपी ने 29 हजार रुपए जब्त किए हैं। चोरी के इस मामले का मुख्य सरगना अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में जीआरपी की टीम दबिश दे रही है।

पकड़े गए आरोपी जबलपुर के बड़ी ओमती निवासी राजा उर्फ इम्तियाज अली, झर्रा टिकुरिया निवासी बिल्लू उर्फ बिल्ला चौधरी और निखिल वंशकार हैं। कटनी जीआरपी ने बताया कि 22 जून को छत्त्तीसगढ़ राज्य के पेंड्रा रोड सिविल लाइन क्षेत्र निवासी कविता राय ट्रेन क्रमांक 18573 भगत की कोठी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच 7 के बर्थ नंबर सात पर बीना तक की यात्रा कर रही थी। मुड़वारा स्टेशन पहुंचने के पहले ट्रेन जब धीमी गति से चल रही थी तभी एक चोर खिड़की से हाथ डालकर सीट में रखा बैग लेकर भाग गया था।

बैग में 40 हजार रुपए नकद, 6 तोले कि सोने की चार चूड़ी, एक तोले का सोने का ब्रेसलेट, डेढ़ तोले के सोने के तीन टॉप्स, दो तोले के सोने की चेन, डेढ़ तोले का सोने का लॉकेट, 6 तोले का सोने का हार, दो मोबाइल रखे हुए थे। बैग में करीब 9 लाख रुपए के आभूषण और लगभग 40 हजार रुपए नकद रखे हुए थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles