छात्र संघ चुनाव में ABVP से टिकट दिलवाने के नाम पर छात्रा से गैंगरेप के खिलाफ NSUI का तनोडिया में पुतला दहन किया- कहा ABVP कुकर्म करने वालों का संगठन

पिछले दिनों राजस्थान के जोधपुर की जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में गैंगरेप से जुड़े एक मामले में पीड़िता द्वारा बताया गया कि भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र नेताओं ने टिकट दिलाने के नाम पर उससे गैंगरेप किया,।

 

तनोडिया में एनएसयूआई जिला आगर की इकाई ने तनोडिया में सैकड़ों छात्रों के साथ पुतला दहन किया जिसका नेतृत्व एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव व विधायक प्रतिनिधि अंकुश भटनागर ने किया।

 

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व विधायक प्रतिनिधि अंकुश भटनागर ने कहा कि राजस्थान के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में जो घटना हुई है उससे एबीवीपी का चाल चरित्र और चेहरा सामने आया है, सेल्फी विथ डॉटर जैसी कैंपेन चलाने वाले प्रधानमंत्री को ऐसी घटनाओं को संज्ञान में लेना चाहिए, जिस तरह प्रधानमंत्री मणिपुर की घटना पर चुप है उसी तरीके से वह अपने संगठन की कुकर्मों पर भी चुप है, जय नारायण व्यास में हुई घटना में जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं का नाम आया तो आरोपियों को बचाने के लिए भाजपा के छात्र संगठन ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए वहां पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, हम मांग करते हैं कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा हो।

 

मीडिया से बातचीत करते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली,

जम्मू-कश्मीर व गुजरात के प्रभारी अंकुश भटनागर ने कहां कि एबीवीपी के छात्र नेताओं कि विश्वविद्यालयों में गतिविधि देखी जाए तो वह कहीं पर गुरु समान अध्यापकों के मुंह पर कालिख पोत देते है तो कभी उज्जैन के माधव कॉलेज में प्रोफेसर सभरवाल की हत्या के आरोपी बनाए जाते हैं यह संगठन विश्वविद्यालय में छात्र हितों की लड़ाई लड़ने की जगह विश्वविद्यालय में अशांति व उपद्रव फैलाने आते हैं, जोधपुर की घटना भी इसी का उदाहरण है हम हर छात्र तक एबीवीपी का सच पहुंचाएंगे व उनसे अपील करेंगे कि ऐसे छात्र संगठन का बहिष्कार किया जाए।

आगे भटनागर कहते हैं कि एबीवीपी प्रधानमंत्री को अपना आदर्श बताती आई है, यह वही प्रधानमंत्री है जो एक सांसद की धर्मपत्नी को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कह कर बुलाते हैं तो कभी एक सांसद व पूर्व प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी को विधवा कहकर उसका मजाक उड़ाते हैं, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाले लोगों से ही देश में बेटियों को सबसे ज्यादा खतरा है, जोधपुर के आरोपियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा व हम यह सुनिश्चित करेंगे की ऐसी घटना करने वाला कोई भी आरोपी फांसी से नीचे सजा ना पाए।

 

प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष इमरान अली,जितेंद्र सिंह,विधानसभा अध्यक्ष विष्णु गुर्जर,कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल, सोमेश गोस्वामी,हरिओम चौहान, मनोहर आंजना, नावेद खान,शुभम चौहान, शिवराज मालवीय,मनान,शुभम बोड़ाना,कमल ,रोहित मालवीय,गप्पू लाला, सिकंदर लाला,विशाल सिंह,हरि सिंह,राजेन्द्र सहित पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles