आगर, शाजापुर के बिजली उपभोक्ताओं को वर्ष में दी 727 करोड़ की सब्सिडी – पात्र किसानों को निःशुल्क, 92.50 प्रतिशत तक सब्सिडी – -100 यूनिट तक घरेलू उपयोग की बिजली 100 रूपए में

0
52

आगर- मालवा, प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग के निर्देशानुसार मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अटल गृह ज्योति योजना, अटल किसान ज्योति योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर आगर, शाजापुर जिले में भी लाखों उपभोक्ताओं को लाभान्वित कर रही है। दोनों ही जिलों के करीब साढे तीन लाख उपभोक्ता शासन की योजना का लाभ उठा रहे है। इन्हें एक वर्ष में 727 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि शाजापुर जिले में करीब दो लाख दस हजार उपभोक्ता योजनाओं का लाभ ले रहे है। आगर जिले में 1.35 लाख से ज्यादा उपभोक्ता राहत प्राप्त कर है। श्री तोमर ने बताया कि उद्वहन सिंचाई योजना, स्ट्रीट लाइट के लिए भी सब्सिडी दी जा रही है। शाजापुर जिले तहत नियमित रूप से गृह ज्योति योजना के 1.40 लाख के करीब उपभोक्ता लाभ ले रहे है। इन्हें प्रथम सौ यूनिट तक बिजली मात्र सौ रूपए में दी जा रही है। जिले में औसत सवा लाख ज्यादा उपभोक्ता का बिल अधिकतम सौ- दौ रूपए का आ रहा है। इसी तरह किसान ज्योति योजना के तहत 68 हजार के करीब उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं। आगर जिले में 80 से 90 हजार घरेलू उपभोक्ता प्रतिमाह एक रूपए यूनिट बिजली प्राप्त कर रहे है, इसी तरह आगर जिले में करीब 45 हजार किसानों को सब्सिडी दी जा रही है। दोनों ही जिलों में में अजा, जजा श्रेणी वे किसान जो एक हेक्टेयर जमीन और पांच हार्सपावर की मोटर रखते है, उन्हें कृषि कार्य के लिए बिल्कुल मुफ्त बिजली दी जा रही है। श्री तोमर ने बताया कि कृषि क्षेत्र में 14 हार्स पॉवर की मोटर वाले एक उपभोक्ता का बिल वार्षिक बिल करीब 1.60 लाख होता है, इन उपभोक्ताओं से मात्र 7.50 प्रतिशत अंश लिया जाता है, शेष करीब 1.47 लाख की सब्सिडी मप्र शासन द्वारा प्रदाय की जा रही है। श्री तोमर ने बताया कि शाजापुर के अधीक्षण यंत्री श्री सुनील पटेल, आगर के अधीक्षण यंत्री श्री विनोद कुमार मालवीय बिजली आपूर्ति एवं सभी पात्रों को सब्सिडी देने की नियमित समीक्षा करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here