सावन के तीसरे सोमवार को बाबा बैजनाथ महादेव को शिव (भोलेनाथ) स्वरूप सजाया गया भक्तो ने बाबा के सामने टेका मत्था

आगर–मालवा बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर जो की कई चमत्कार बाबा बैजनाथ महादेव ने किया है इसी के चलते सावन के तीसरे सोमवार को शिव (भोलेनाथ) स्वरूप बाबा बैजनाथ महादेव को सजाया गया हजारों की संख्या श्रद्धालुओं ने किया बाबा बैजनाथ के दर्शन जिले के आस–पास के भक्त गण द्वारा महिला मंडल कलश यात्रा लेकर पहुंचती हैं मध्यप्रदेश का यह एक मात्र मंदिर जो की अंग्रेजो द्वारा बनाया गया था बताया जाता हैं की इस मंदिर में स्वयं बाबा बैजनाथ ही अपने भक्त के खातिर वकील बनकर पैरवी पर पहुंचे थे साथ ही पुलिस प्रशासन भी रहा मौजूद रहा साथ ही बाबा बैजनाथ के पुजारी मुकेश पूरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया की बाबा बैजनाथ महादेव के गर्भ गृह में सावन के चलते मनमोहक श्रृंगार दिन प्रतिदिन हो रहा हैं बाबा बैजनाथ महादेव के अनेक चमत्कार हो रहे हैं जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा के दर्शन करता हैं बाबा भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण करते बाबा साथ ही अधिक मास के चलते इस बार सावन 31 अगस्त को सावन समाप्त हो जाएगा। सावन के अंतिम सोमवार को बैजनाथ महादेव की शाही सवारी बड़े धूम धाम से निकालने की चार दशक पुरानी परंपरा है। इस बार आखरी सोमवार 28 अगस्त को आएगा। इस दिन बाबा बैजनाथ की शाही सवारी शहर में निकाली जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles