उज्जैन / सर्व सामाजिक संगठन के नेतृत्व में अनुसूचित जाति/ जनजाति, शोषितों, वंचितों,गरीबों, महिलाओं,पिछड़ावर्ग, अल्पसंख्यकों, बेरोजगार पर देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहें अत्याचारों के विरोध में “आंदोलन व जंगी प्रदर्शन” के लिए आज बाबा साहब भीमराव अंबेड़कर प्रतिमा टावर चौक फ्रिगंज पर माल्यार्पण कर जिलाधीश कार्यालय( कोठी) पर असंख्य लोगों के साथ वाहन रैली के रूप में पहूंच कर उज्जैन कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ममता गुनावदिया, संगीता मारू, कल्पना कुंभारे, संध्या मालवीय, हेमलता साक्य, आरती यादव, श्री मालवीय, आत्माराम मालवीय(पूर्व पार्षद),
राजेंद्र जाधव, एड. नागुलाल मालवीय, बद्रीलाल राठौर,प्रकाश परमार,अशोक राठौर, दिलीप परिहार, रणजीत सिंह बोड़ाना, मुकेश चित्तौड़िया, डी एल मालवीय, मुकेश परमार,अनिल वाघेला, एड. जितेंद्र सेंगर, एड.खालिद मंसूरी, रमेश शर्मा(पत्रकार), राम सोलंकी, दिग्विजय सिंह राठौर, शंकरलाल बोडाना, विजय कड़ोदिया, रामप्रसाद मेवाड़ा, प्रकाश बाली, हरलाल मालवीय, कालू बाबा, तेजाराम चौहान, रामेश्वर मालवीय, मदनलाल गायकवाड, इंदर मालवीय, डॉ हेमंत परमार, योगेश सोलंकी, पूनम चन्द बौद्ध, चेतन परमार, पवन परमार, ईश्वर सोलंकी, राकेश कटारिया,अमित सूर्यवंशी, राहुल सिंह भियांजा, सुनिल परमार और भी सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हूए। कार्यक्रम का आभार रेणुका गांधी ने माना।