सरकार के सहयोग से घर का सपना साकार करें

0
58
निर्मित घर में होम कम्पोस्ट यूनिट स्थापित करें: आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह


उज्जैन: प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के अन्य हितग्राहियों के साथ उज्जैन के 683 हितग्राहियों के खातों में राशि रूपये 5 करोड़ 47 लाख अन्तरित किये गए।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम परिषद हाल में दिखाया गया। जिसमें निगम अध्यक्ष श्री कलावती यादव द्वारा हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भवन निर्माण हेतु आपको जो राशि उपलब्ध कराई गई है उसका उपयोग करते हुए अपने सपनों का घर तैयार करें और परिवार के साथ सुखी रहें।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि जो घर आप निर्मित कर रहे हैं उसमें होम कम्पोस्ट यूनिट अनिवार्यतः स्थापित करें। गीला, सूखा कचरा, पृथक-पृथक रखते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान करें। जो राशि आवास योजना के क्रम में आपको उपलब्ध कराई गई है उसका सदुपयोग करते हुए उसे मात्र आवास निर्माण में ही उपयोग करें ताकि आप अगली पायदान पर पहुंच सकें।
निगम अध्यक्ष और आयुक्त ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के सांकेतिक चेक तथा होम कम्पोस्ट यूनिट भेंट की।
कार्यक्रम में अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, श्री आदित्य नागर, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी सहित बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने सीधे प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन सुना। आयोजन निगम का जीरो वेस्ट आयोजन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here