आगर–मालवा जिले का एक प्रसिद्ध मंदिर जो की एक चमत्कारी शिवालय में आता हैं सावन के पंचम सोमवार पर भक्तो ने बाबा अमरनाथ जी का स्वरूप बाबा बैजनाथ महादेव का किया सावन के चलते सोमवार के दिन जिले व दूर दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं ऐसा माना जाता है की भक्त अगर सच्चा मन से भगवान बाबा बैजनाथ महादेव सीपने मन की कामनाएं मांगते तो बाबा बैजनाथ महादेव भक्तो की कामनाएं पूर्ण होती है बाबा बैजनाथ महादेव के पुजारी मुकेश पूरी ने बताया अधिक मास सावन मास चल रहा हैं और विशेष योग बना हैं की 19 वर्षों में इस प्रकार का योग बना हैं की डबल सावन बाबा के भक्तो को अधिक समय मिला हैं भक्ति करने का उसी क्रम में पंचम सोमवार को बाबा बैजनाथ महादेव का अमरनाथ स्वरूप में श्रृंगार किया हे इसी में प्रति सोमवार को अलग–अलग स्वरूप से श्रृंगार किया जाता हैं अधिक मास का तृतीय सोमवार जो अधिक मास में अमरनाथ स्वरूप बाबा बैजनाथ के दर्शन सभी भक्तो को करवाए का रहें हैं यहां बाबा बैजनाथ को हजारों भक्तो ने दर्शन किया हैं