महाकाल सवारी में हाथी के उपयोग पर आपत्ति – ​​​​​​​पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने कहा, यह लोगों की सुरक्षा के हिसाब से जोखिम भरा

महाकाल मंदिर से निकलने वाली सवारी में हाथी के उपयोग पर पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने आपत्ति जताई है। इंदौर की संस्था ने प्रमुख सचिव और जीव जंतू कल्याण के सेक्रेटरी को मेल के जरिए शिकायत की है।

संस्था ने कहा है कि सवारी के दौरान का वीडियो सामने आया है। इसमें हाथी के साथ क्रूरता (हाथी को आगे बढ़ाने के लिए लकड़ी में कील लगाकर मारना) है। इतना ही नहीं, सवारी में हाथी का इस्तेमाल लोगों की सुरक्षा के हिसाब से भी जोखिम भरा है। इसलिए इस दिशा में कदम उठाया जाए।

यह मेल संस्था की ओर से प्रियांशु जैन ने उज्जैन एसपी सचिन शर्मा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को भी किया है। वीडियो भी इस मेल में अटैच्ड किया है। उन्होंने बताया कि जन सुरक्षा और वन्य प्राणी हाथी के साथ क्रूरता के मामले में कार्रवाई को लेकर मेल किया है। उज्जैन कलेक्टर को ज्ञापन देकर भी अवगत कराया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles