दिल्ली से महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ महाकाल घाटी पर ऑटो चालक ने मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान आरोपी ने श्रद्धालुओं के कपड़े फाड़ दिए और उनके साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग महिला श्रद्धालु से विवाद करते नजर आ रहे है। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ऐसी घटना से उज्जैन शहर की छवि ख़राब होती है।
मंगलवार को शुभम और कमल निजामुद्दीन ट्रेन से उज्जैन पहुंचे। यहां से ई रिक्शा पकड़कर महाकाल मंदिर के लिए निकले। महाकाल घाटी पर ऑटो चालाक हैदर ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। इस बात को लेकर जब ई रिक्शा चालक आनंद वैश्य ने ऑटो चालक को समझाया तो दोनों के बीच का विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। ई- रिक्शा के चालक के साथ हो रही मारपीट को लेकर बचाने आए श्रद्धालु कमल और शुभम ने बीच बचाव करने की कोशिश की। आरोपी हैदर ने अपने कुछ साथियों के लेकर दोनों श्रद्धालु के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच महिला श्रद्धालुओं ने मारपीट रोकने की कोशिश की तो आरोपी हैदर ने उन्हें भी धमकी दी। VIDEO में भी आरोपी महाकाल भक्तों को धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे है लेकिन किसी ने भी विवाद को रोकने की कोशिश नहीं की। पुलिस को महाकाल घाटी पर फ़ोर्स बढ़ाना चाहिए अन्यथा कभी भी छोटा विवाद शहर की शांति भंग कर सकता है।