अमलतास यूनिवर्सिटी के अमलतास नशा मुक्ति केंद्र द्वारा हर्षोउल्लास से मनाया आज़ादी का 77 स्वतंत्रता का पर्वl


अमलतास यूनिवर्सिटी के अतर्गत अमलतास नशा मुक्ति/ पुनर्वास केंद्र में धूम धाम से मनाया गया 77 स्वतंत्रता दिवस का महापर्व । देश मैं आपसी एकता और प्रेम सदेव बना रहे इसी उद्देश के साथ आज स्वतंत्रता दिवस 77 वे आजादी के अमृत महोत्सव में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ । डॉ. दीपाली सागते के मार्गदर्शन में अमलतास नशा मुक्ति/ पुनर्वास केंद्र में लाभ ले रहे हितग्राहियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिस में हितग्राही ने राष्ट्रीय गीत पर प्रस्तुति, गीत , कविता और योग की प्रस्तुति दी इन हितग्राहियों के इस कार्यक्रम को देख उपस्थित अतिथि ,डॉक्टर्स,स्टाफ स्टूडेंट सभी आश्चर्यचकित हो अतिथि द्वारा भाषण में भी इन हितग्राहियों को बहुत बहुत शाबाशी दी और यहाँ से ये लोग जब जायेगे तो समाज की मुख्य धारा में रह कर अपना जीवन यापन करेगे और दुसरो को भी समझायेगे इसी के साथ अतिथि ने इन हितग्राहियों को शपत भी दिलाई नशा न करने की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से डॉक्टर संजय शर्मा जॉइंट डायरेक्टर, उज्जैन ,अमलतास मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ शरदचंद्र वानखेड़े, अमलतास के निर्दशक डॉ .प्रशांत, अमलतास के डायरेक्टर देवेंद्र दुबे, सभी प्रेफ़ेसर ,स्टाफ़ मोजूद थे । अमलतास के चेयरमैन श्री मयंकराज सिह भदौरिया ७७ स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी साथ ही आज जो समाज में नशे की लत से परिवार टूट रहे है और देश का युवा गलत राह पर चल रहा है हम सब को साथमिल कर प्रयास करना पड़ेगा जिस से हम आने वाली पीडी और समाज के लोगो को नई दिशा दे सके साथ ही इन हितग्राहियों को समाज में जगह दे कर इन की मदद करे!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles