आगर मालवा शहर के विजय स्तंभ चौराहे पर देशभक्ति से ओतप्रोत कर देने वाला नजारा दिखाई दिया यहां नगर पालिका प्रशासन ने 100 फीट ऊंचाई पर 20 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा तिरंगा लगाया है इसमें करीब 11 लाख 45 हजार रुपए खर्च हुए है दोपहर में समारोह पूर्वक नगर पालिका प्रशासन ने दृष्टि दिव्यांग शंभूलाल विश्वकर्मा के हाथों से ध्वजा रोहण किया इसके पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष निलेश पटेल सहित पार्षदों और नगर पालिका अधिकारियों ने शंभू लाल का स्वागत सम्मान किया इसके बाद रिमोट कंट्रोल के माध्यम से ध्वजारोहण किया इस दौरान वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे से माहोल गूंज उठा तिरंगे के ऊपर जगमगाती रोशनी के लिए लाइट डोंम भी लगाए गए हैं जिससे रात्रि में दूर से तिरंगा लहराता हुआ दिखाई देगा