कंधे से अलग हुआ बच्ची का हाथ डॉक्टरों ने जोड़ा, 5 घंटे चली सर्जरी

मां का दुपट्टा चलती बाइक के पहिए में आ गया। झटके से मां-बेटी दूर फिंका गए। इस दौरान 4 साल की मासूम का हाथ पहिए में फंसकर कंधे से अलग हो गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। खून से लथपथ बच्ची दर्द से कराहने लगी।

घटना 15 अगस्त की खरगोन जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बिस्टान चौकी के घट्टी गांव की है। जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया।

स्थानीय लोगों की मदद से परिजन बच्ची को खरगोन के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया। बच्ची का इलाज करने वाले डॉक्टर निशांत महाजन ने बताया कि परिजन उसे 15 अगस्त को करीब 2 बजे गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वह खून से सनी थी और दर्द के कारण रो रही थी।

इंदौर के एक निजी अस्पताल में बुधवार को 5 घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने बच्ची के हाथ को जोड़ लिया। करीब 5 घंटे तक यह सर्जरी चली। परिजन बद्री रावत ने बताया कि एक्सपर्ट की टीम ने यह ऑपरेशन पूरा किया। ऑपरेशन के बाद कंधे से हाथ तो पहले की तरह जुड़ गया, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि वह दूसरे हाथ जैसा पूरी तरह एक्टिव होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here