घट्टिया विधानसभा की कामकाजी बैठक संपन्न


उज्जैन। प्रत्याशी तय होने के पश्चात घट्टिया विधानसभा की पहली कामकाजी बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए गुजरात के वटवा क्षेत्र के विधायक श्री बाबूसिंह जाधव ने उपस्थित कार्यकर्ताओ ंको संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा – 2023 का यह चुनाव लोकसभा चुनाव का सेमीफाईनल है, इस चुनाव में सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर सिर्फ और सिर्फ पार्टी के लिये काम करे। भाजपा देश का ऐसा एक मात्र राजनैतिक दल है, जहां व्यक्ति नहीं अपितु संगठन ओर विचारधारा के लिये कार्यकर्ता काम करते है। भाजपा ने घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के लिये पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय को अपना उम्मीदवार चुनाव के 3 माह पूर्व ही घोषित कर दिया है। अब हम सभी कार्यकर्ताओं की जवाबदेही है कि हम पार्टी को विजयश्री का वरण करायें। श्री सतीश मालवीय उम्मीदवार के तौर पर मात्र प्रतीक है हमारा असली उम्मीदवार तो कमल का फूल है। कमल के फूल की विजय के लिये सभी कार्यकर्ता प्राण प्रण से जुट जाये।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने कहा कि चुनावी तैयारियों के मद्देनजर पार्टी द्वारा संपूर्ण प्रदेश में आगामी सितम्बर माह में जन आषीर्वाद यात्राएं आयोजित की जा रही है। उज्जैन जिले की जन आशीर्वाद यात्रा सितम्बर के पहले सप्ताह में प्रारंभ होगी। यात्रा के लिये जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी एवं मण्डल प्रभारी तय करना है। हमारे क्षेत्र से जब जन आशीर्वाद यात्रा गुजरें, तो उसका स्वरूप व्यापक होना चाहिए। यात्रा में सभाओं के तीन स्वरूप होगें। प्रतिदिन यात्रा में एक बड़ी सभा होगी, जिसमें 10000 से अधिक लोग उपस्थित रहेगें। दुसरे स्तर की सभा में 5000 से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिष्चित करें। जिसके लिये बकायदा मंच बनाकर यात्रा की सफलता के लिये सभी कार्यकर्ता आज से ही जूट जावें। तीसरी सभा को यात्रा के रथ द्वारा वक्ताओं द्वारा संबोधित की जावेगी, जिसमें 2000 से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। श्री बोरमुण्डला ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य कार्यकर्ताओं में ओर आमजन में व्यापक जन जागरण एवं जन संपर्क करना है। यात्रा के माध्यम से एक दिन में हमें 50000 से अधिक लोगों के बीच पार्टी की रीति-नीति एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार के जनहितैशी कार्याे को ले जाना है।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी श्री सतीश मालवीय, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री रामेश्वर पाटीदार, यात्रा प्रभारी श्री तेजसिंह राठौर, सहकारिता नेता श्री किषनसिंह भटोल, पूर्व जिला महामंत्री श्री अशोक कटारिया, श्रीमती यशौदा बैरागी, जनपद उपाध्यक्ष डॉ. भगवानसिंह पंवार, मण्डल अध्यक्षगण सर्व श्री विश्रामसिंह कराड़ा, श्री नारायणसिंह पटेल, श्री अरविंदसिंह सोलंकी, श्री पीयुष गुप्ता, विधानसभा विस्तारक श्री जीतू धाकड़, नगर परिषद अध्यक्ष श्री शांतिलाल हल्कारा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री जसवंतसिंह उमठ, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री उमेश जाट, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री गब्बर पटेल, विधानसभा संयोजक श्री सुमेरसिंह कालूहेड़ा, सह कार्यालय मंत्री श्री लाखनसिंह राठौर, श्री दिनेश लाला, श्री कैलाश विपट, श्री जगदीशनारायण त्रिवेदी, श्री नरेन्द्रसिंह जलवा, श्री भंवरसिंह गोयला, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन श्री सुमेरसिंह कालूहेड़ा एवं आभार श्री लाखनसिंह राठौर ने किया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री गजेन्द्र परमार व श्री कैलाश बोड़ाना ने दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles