अमलतास विशेष विद्यालय के बच्चो न बनाया रक्षाबंधन कार्यक्रम


देवास –अमलतास विशेष विद्यालय में दिव्यांग बच्चों और परिजन के साथ मिलकर रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया जिस मुख्य रूप से अमलतास मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ शरदचंद्र वानखेड़े अमलतास में निर्देशक डॉ प्रशांत , अस्पताल के प्रबधक डॉ मनीष शर्मा स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ भारती लोहिया और समस्त स्टाफ ने हिस्सा लिए l ये वो बच्चे है जो सब से अलग है दुनिया की समझ से अलग है उन बच्चो के बीच में रहकर अलग ही अनुभूति होती है वो बच्चे आज बहुत खुश थे अपनी मस्ती में मस्त थे बच्चो द्वारा अपने हाथ से राखी बाधी साथ ही उन राखी को वो सब एक दुसरे को और स्टाफ को बांध कर खुश हो रहे थेl अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा समस्त बच्चो को बधाई दी और उन के होसले के लिए सहराया भी गया ये बच्चे हमारी पूंजी है हम सब मिल कर इन के लिए कुछ करे इसी उद्देश के साथ हम दिन प्रतिदिन इन के विकास के लिए नए नए आयाम स्थापित कर रहे है जिस से ये समाज की मुख्य भूमिका में आ सकेl

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles