आगर क्षेत्र के गांव ढोटी में बागवाला हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस में मालवा के संत सज्जन जी शर्मा ने बताया बिखरना है तो गुलाब फूल की तरह बिखरो जो बिखरने के बाद भी अपनी खुसबू बिखेरता है, आगे बताया की तलवार से अच्छी सुई है जो छोटी होकर भी जोड़ने का काम करती है पंचम दिन की कथा में गोवर्धन पूजा की गई व श्रीकृष्ण ने छोटी उंगली पर गिरिराज धरण किया छोटी उंगली पर गिरिराज धारण करके छोटी उंगली का सम्मान बढ़ाया है सेकडो की संख्या में श्री मद्भागवत कथा का रस ग्रामीण जनो व आस पास के भक्तो ने नाचते झूमते कथा का आनंद लिया