सोशल मिडिया पर प्रताड़ित युवक ने करली थी आत्महत्या, जांच उपरांत 10 आरोपीयों पर केस दर्ज, 7 गिरफ्तार 3 फरार

0
43

सोनकच्छ (तरुण शर्मा) – गत 25 अगस्त को थाना क्षेत्र के ग्राम बावई में सोशल मिडिया पर ब्लेक मेलिंग का शिकार हुए 22 वर्षिय आकाश पिता देवीसिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया था।
जांच के दौरान मृतक के मोबाईल फोन पर मिले संदेश व काल डिटेल के आधार पर साईबर सेल की मदद से थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने मुख्य आरोपी भरत पिता जसरथ लोधी तिधारी थाना भोती को शिवपुरी से गिरफ्तार किया। शुक्रवार को घटना का खुलासा करते थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि, आरोपी भरत से पुछताछ के दौरान उसने एक गेंग का खुलासा किया है। गेंग सदस्य आरोपी राममिलन पिता प्रयासीलाल लोधी निवासी सिरसोद, आकाश पिता फुलसिंह लोधी निवासी सल्लैया थाना अमुला, खड़कसिंह पिता सोबरनसिंह लोधी निवासी फारोठा को शिवपुरी के कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर घटना को अंजाम देने वाले मो. फोन आदि सामग्री जप्त की गई। वहीं ग्राम तिंधारी से मलखान पिता प्यारेलाल जाटव, महेन्द्र पिता प्यारेलाल जाटव, वासुदेव पिता नंदकिशोर लोधी को गिरफ्तार किया सभी के मोबाईल फोन में अश्लिल विडिओ तथा ग्राहकों से चर्चा करने वाले एप पाए। पुछताछ पर 3 अन्य आरोपीयों के नाम सामने आए है, जो फरार है। गिरफ्तार 7 आरोपीयों को शुक्रवार के दिन न्यायालय में पेश किया जहां से 6 को जैल भेजा गया जबकी मुख्य आरोपी भरत लोधी को 2 दिन के रिमांड पर पुलिस को सोपा गया है। उधर घटना में मृत युवक के परिजनो ने पुलिस की सक्रियता व आरोपीयों की गिरफ्तारी से खुश होकर थाना प्रभारी शर्मा का स्वागत कर उनकी कार्य शैली की प्रशंसा की।
यह है मामला :- विगत 25 अगस्त को थानांतर्गत ग्राम बावई में 22 वर्षीय युवक आकाश पिता देवीसिंह राजपूत ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पिता देवीसिंह के अनुसार युवक आकाश के पास मोबाईल पर साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल दिल्ली से एक लैटर आया, जिसमे आकाश को किसी लड़की से फोन पर छेड़छाड़ व न्यूज़ वीडियो कॉल व फोटो बनाने का दबाव बनाया गया है । ऐसा करने पर 2 साल की सजा और 50 हजार तक का जुर्माना करने का जिक्र किया गया। जिसके बाद इस मामले की जानकारी और मोबाईल का पासवर्ड एक कागज पर लिख आकाश ने फांसी लगा ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here