उज्जैन में सोना चमकाने के नाम पर महिलाओं को ठगने वाले तीन बिहारी एक गुजराती गिरफ्तार

0
86

उज्जैन। सोना चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन बिहारी और एक गुजराती युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बदमाशों की गैंग से तीन लाख के जेवरात बरामद हुए हैं बदमाशों की गैग ने प्रदेश में 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। उक्त जानकारी देते हुए सचिन शर्मा ने बताया कि विक्रम नगर पुल के पास पांच बदमाश डकैती की योजना बना रहे थे इसकी जानकारी लगने पर पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। ने बताया कि बदमाशों के पास से जेवरात को चमकने वाला पाउडर भी बरामद हुआ है इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों के सामने बदमाशों ने किस तरह से महिलाओं को धोखा देकर जेवरात उड़ाए जाते थे उसका डेमो भी दिया। एसपी ने बताया कि उज्जैन शहर में बदमाशों ने तीन वारदातों को अंजाम दिया था। दो माधव नगर थाने क्षेत्र की है और एक घटना चिमनगंज थाना क्षेत्र की है। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने मध्य प्रदेश के सागर पेटलावद भोपाल कटनी में वारदात करना कबूल है जबकि उत्तर प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात बिहार नाशिक पश्चिम बंगाल झारखंड रांची उड़ीसा में भी आरोपियों ने 50 से ज्यादा वारदात करना कबूल है। अपने बताया कि आरोपियों ने सुनार की दुकान पर काम किया है इन्हें सोना चमकने गलाने का अनुभव है आरोपी तीन-चार दिन तक शहर में टोली बनाकर घूमते थे और अकेली एवं बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here