देवास – अमलतास अस्पताल द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर देवास में माता रानी के दरबार टेकरी पर श्रद्धालुओ के लिए नौ दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन का शुभारंभ किया जिसमे प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अमलतास के डॉक्टर 24 घंटे सुबह-शाम सेवा दें रहे है। जहां आयुर्वेदिक और होम्योपैथी विभाग द्वारा चिकित्सा सेवा भी दी जा रही है । साथ ही किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति हेतु एम्बुलेंस सेवा के साथ विलचेयर की व्यवस्था की गई है |
अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंकराज सिह भदोरिया जी द्वारा बताया गया की स्वास्थ्य लाभ को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन के सहयोग से यह सेवा का मौका हमें मिला है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमलतास जनसेवा के लिए तत्पर है साथ ही हमारे चिकित्सकों की टीम हर समय श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की चिंता करके उनकी सेवा में लगी हुई है।