भाजपा अजा मोर्चा नगर महामंत्री सुनील चावंड एवं अनिल सिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस विधायक हुकुम सिंह कराड़ा द्वारा एक बैठक में दिए गए वाल्मीकि समाज को जाति सूचक शब्द कहकर संबोधित करते हुए समुचे अनुसूचित जाति को अपमानित किया गया है इसी तारतम्य में भाजपा अजा मोर्चा नगर (जिला) उज्जैन द्वारा मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सोंपा गया जिसमें कांग्रेस विधायक कराड़ा की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने एवं उनके खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट में प्रकरण दर्ज किए जाने हेतु मांग की गई ,यदि हुकुम सिंह कराड़ा के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो अनुसूचित जाति का समूचा समाज विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगा।
इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह गोंदिया, सुनील चावंड ,अनिल सिंदल,मांगू पहलवान, सुशील जाटवा,शीला मरमट,प्रेमलता बैंडवाल, आदर्श मकवाना,सचिन गोसर,जितेंद्र बिहानिया मनोज मालवीय,शीतल रावत,अजय बड़ोदिया, रवि बाली, रोहित भैरवे, प्रमोद रावत ,हंसराज बैंडवाल सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे यह जानकारी दिनेश जाटवा ने दी।