सतवास न्यूज ग्राम सतवास में ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए आवंटित भूमि को किया अतिक्रमण से मुक्त

दो हेक्टर जमीन को ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए किया अतिक्रमण मुक्त

सतवास:- देवास कलेक्टर द्वारा 2007 में भूमि सर्वे न. 491 / 2 रकया 2.00 है. को ट्रेचींग ग्राउण्ड हेतु नगर पंचायत सतवास को आवंटित की गई थी जिस पर यूनुस पिता मुंशी और मुंशी पिता नाथिया का कब्जा था।जिसको आज राजस्व विभाग,पुलिस बल,और नगर परिषद की संयुक कार्यवाही से अतिक्रमण मुक्त किया।उक्त भूमि में जहां एफ.एस.टी.पी प्लांट, एम.आर.एफ प्लांट पिट अधिसूचना प्रचलन में था अभी तक कचरा रोड किनारे पर ही ट्रेंचींग ग्राउण्ड कचड़ा डाला जा रहा है जिससे रोड से लगे ग्रामीणजनों को गंदगी एवं बदब आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोक हित में जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी लगातार शिकायते की जा रही है। इस पर नगर परिषद के आवेदन पर तहसीलदार हरिओम ठाकुर ने कार्यवाही करते हुए सतवास स्थित भूमि सर्वे न. 481 / 2 रकबा 2.00 है ।नगर पंचायत सतवास ट्रेंचींग ग्राउण्ड हेतु आवंटित भूमि का तार फेंसिंग का कार्य कराया जाना है ताकि नगर सतवास के कचड़े का निस्तारण वैज्ञानिक विधि से हो सके।

इस कार्यवाही में नगर परिषद के सी एम ओ संतराम चौहान राजस्व निरीक्षक विजय कुमार जोशी संजय व्यास फकरु खान मुकेश मालाकार पटवारी दिलीप जाट पटवारी रेवाराम मुंगलिया पुलिश बल भी मोजूद रहा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles