छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है, इसी बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रदेश में भाजपा की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। प्रहलाद पटेल ने कहा कि भाजपा इस बार 2003 के चुनाव परिणाम रिपीट करेगी। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने विरोधी लहर चलाने की कोशिश की थी। कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है। धारणा के आधार पर चुनाव लड़ने वाले लोग कभी भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते। जातिगत जनगणना के मुद्दे पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गलत इरादे रखती है। राहुल गांधी ने जो जाति को लेकर जो आग लगाई है, उन्हें जवाब देना होगा कि मंडल कमीशन का विरोध किसने किया था।