महुआ मोइत्रा ने ओम बिरला को पत्र लिखकर की इस मीडिया हाउस की शिकायत

0
18

महुआ मोइत्रा ने ओम बिरला को पत्र लिखकर की इस मीडिया हाउस की शिकायत

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर एक मीडिया हाउस के बारे में शिकायत की है | मोइत्रा इन दिनों पैसे लेकर लोकसभा में सवाल करने के आरोपों का सामना कर रहीं हैं|

इस चिट्ठी में उन्होंने शिकायत की है कि उनके ख़िलाफ़ एथिक्स कमेटी की ड्राफ़्ट रिपोर्ट एक मीडिया हाउस के हाथ लग गई है जिसे ये चैनल टीवी पर खुलेआम चला रहा है|महुआ मोइत्रा ने लिखा है कि ये इसलिए और ज़्यादा चौंकाने वाला है क्योंकि इस मीडिया चैनल का मालिकाना हक अदानी समूह के पास है| इनके ख़िलाफ़ वह पहले ही कॉर्पोरेट फ्रॉड और वित्तीय सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा चुकी हैं|इससे पहले महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के सामने पेशी के बाद भी समिति पर अशोभनीय बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए ओम बिरला को चिट्ठी लिखी थी|बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले महीने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर ये आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे और तोहफ़े लिए थे |उन्होंने कहा था कि महुआ मोइत्रा ने इसीलिए अदानी समूह को लेकर सवाल किया था |महुआ मोइत्रा ने अपनी ताज़ा चिट्ठी में दावा किया है कि अदानी समूह के ख़िलाफ़ बोलने की वजह से उनको निशाना बनाया जा रहा है|उन्होंने कहा है कि ये चौंकाने वाला है कि अदानी समूह के स्वामित्व वाले मीडिया घराने के पास समिति की गोपनीय रिपोर्ट पहुंच गई |महुआ मोइत्रा ने इसे नियमों का घोर उल्लंघन बताया है | उन्होंने कहा है कि लोकसभा स्पीकर को लिखी पिछली चिट्ठियों पर भी अभी तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here