आगर ज़िले की बड़ौद तहसील के ग्राम जामली में स्थित श्री विवेकानंद ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में दीपावली पर्व पर एक मनमोहक दृश्य देखने को मिला। विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से श्री राम जानकी और लक्ष्मण जी के वनवास से अयोध्या पुनरागमन का अभिनय करके अति सुन्दर दृश्य को प्रस्तुत किया। इस अभिनय में भारतीय संस्कृति और संस्कारों की अनुपम छटा बिखरती दिखाई दी। विद्यार्थियों ने काफी मेहनत और लगन से इसकी तैयारी की थी और जब अपनी प्रस्तुति दी, तो ऐसा लगा मानो श्री विवेकानंद ज्ञान मंदिर जामली के परिसर में साक्षात अयोध्या नगरी अवतरित हो गई हो।
एक ओर जहां विदेशी संस्कृति भारत में अपने पैर पसारती जा रही है। वहीं दूसरी ओर शिक्षा का यह मंदिर हमारी हिंदू संस्कृति को जीवंत करने का कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण मंदिर बड़ौद महंत रघुनाथदास जी महाराज, विशेष अतिथि दबंग हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर हिम्मतसिंह तंवर ने की उक्त कार्यक्रम का संचालन छात्रा संजना राजपूत ने किया ।।