आगर मालवा: बहुचर्चित पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के.के अग्रवाल के विरुद्ध लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें 12 लाख रुपयों से अधिक की सामग्री खरीदी में अधिक भुगतान कर शासन को राजस्व हानि पहुंचाने पर भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश देसाई के द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा को 13 अक्टूबर को शिकायत की गई थी। आगर में पूर्व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के.के अग्रवाल के द्वारा 38 लाख 81 हजार 755 रूपयों की सामग्री खरीदी में पद का दुरुपयोग करते हुए लगभग 12 लाख 859 रूपयों की वित्तीय अनियमित्ता की गई। आरोप सत्यापित पाए जाने पर लोकायुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार द्वारा पूर्व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के.के अग्रवाल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 236/2023 धारा 7, 13(1)ए, 13(2) भ्र.नि. अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) एवं धारा 409 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।