उज्जैन की आरती पैथोलॉजी में काम करने वाली एक युवती ने लैब मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने पुलिस को बताया कि मालिक ने लैब के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा रखा था।
युवती शाजापुर की रहने वाली है। मक्सी रोड स्थित लैब में काम करती है। उसने बताया कि लैब के ऊपर रूम है। वह वहां नहाने गई, इसी बीच उसका हाथ बल्ब पर लग गया। इससे बल्ब के पास से केबल बाहर आ गई। शक होने पर जीजा को फोन पर जानकारी दी। लैब मालिक अंकुल गोलस को बुलाकर बताया तो वह सेंसर होने की बात कहकर निकालने लगा।
मैंने केबल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का वीडियो बनाकर जीजा को भेजा, तब उन्होंने बताया कि ये हिडन कैमरा है।
पुलिस बोली- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच होना बाकी
एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पराशर ने बताया कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले हैं, इनकी जांच होना बाकी है। रविवार को टीम मतगणना में लगी थी। इस वजह से जांच नहीं हो पाई।