- दो नशेड़ी युवतियों और एक युवक की करतूत, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
इंदौर। अन्नपूर्णा क्षेत्र में महज 1500 रुपए के लिए नशेडिय़ों ने चाट दुकान पर पहुंचे युवक को अगवा कर लिया और साथ ले गए। उससे मां को फोन लगवाया और 1500 रुपए बुलवाए, तब जाकर छात्र को छोड़ा। मामले की पुलिस को शिकायत हुई तो पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। अगवा करने वालों में युवती भी शामिल थी। हालांकि पुलिस इसे अवैध वसूली का केस बता रही है।
अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि अजय शर्मा निवासी कुंजवन कॉलोनी के साथ घटना हुई। वह विश्वकर्मा मंदिर के पास अन्नपूर्णा चौपाटी पर चाट खाने के लिए गया था, तभी वहां दो युवतियां और एक युवक पहुंचा और धमकाते हुए अजय से 1500 रुपए की मांग की। अजय के पास इतने रुपए नहीं थे। तीनों उसे सुनसान में ले गए और धमकाकर उसी के मोबाइल से उसकी मां को फोन लगाया और अजय से मां की बात करवाते हुए रुपए लाने के लिए कहा। साथ ही धमकी भी दी कि रुपए नहीं लाई तो अजय को जान से खत्म कर देंगे। मां डरकर पैसे लेकर अजय को छुड़ाने पहुंची, तब आरोपियों ने अजय को छोड़ा। बाद में अन्नपूर्णा पुलिस को मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण में जिन दो युवतियों के नाम आए उनमें एक का नाम रितिका बौरासी और दूसरी का काजल है। वहीं उनके साथ जो युवक था उसका नाम छोटू है। पुलिस का कहना है कि तीनों नशे के आदी हैं। नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए उन्होंने यह कृत्य किया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।