पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला, 25 पुलिसवालों की मौत

कराची । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान में स्थानीय पुलिस स्टेशन पर आतंकी समूह के आत्मघाती हमले में सुरक्षा बलों के करीब 25 जवान मारे गए और कई लोग घायल हो गए। कई आत्मघाती हमलावरों ने सुरक्षा परिसर पर धावा बोलकर परिसर के अंदर विस्फोट कर दिया। आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी भी की और गोलीबारी अभी भी जारी है। बताया जा रहा हैं कि इस आंतकी हमले में मरने वाले और घायलों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है।
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन, तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे आदिवासी क्षेत्रों के करीब हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। सुरक्षा बलों ने गोलीबारी के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारी कमाल खान ने खुलासा किया कि विस्फोट के बाद कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिस इलाके में हमला हुआ वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का एक शहर है, जो अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ने जनवरी 2023 में एक घातक हमले की सूचना दी जब एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर में एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें लगभग 101 लोग मारे गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles