अमलतास आईवीएफ सेंटर में निसंतान दम्पतियों को मिल रहा कि फायती ईलाज



देवास – अमलतास आईवीएफ सेन्टर क्षेत्र की जनता के लिये वरदान बनकर सामने आया है जंहा प्रतिदिन निसंतान दम्पतियों को निशुल्क परामर्श के साथ किफायती ईलाज का लाभ मिल रहा है | भारत देश में 25 % दम्पति बांझपन से जूझ रहे है जिसका मतलब करोडो माँओ की गोद अभी भी सुनी है और उन्हें ईलाज के लिए दुसरे शहर दिल्ली , मुंबई जैसे महानगरों पर निर्भर रहना पड़ता है | किन्तु अब क्षेत्र की जनता को अमलतास आवीएफ़ सेंटर में नवीनतम तकनिकी , उन्नत मशीनों अनुभवी निसंतानता विशेषज्ञों द्वारा मरीजो को विश्वस्तरीय सुविधओं के साथ समय पर उचित, सुलभ ईलाज मुहेया हो रहा है | हमारे अनुभवी निसंतानता विशेषज्ञ डॉ. हर्षल शाह एवं डॉ. नेहा अग्रवाल द्वारा बताया गया की आज बांझपन के कई उपचार उपलब्ध हैं निसंतानता के लिये स्त्री एवं पुरुष दोनों ही सामान रूप से जिम्मेदार रहते है किस दम्पति के लिये कोनसी आइवीएफ़ का चयन करना है ऐसे में निसंतान दम्पति को बेहतर एवं सफल आईवीएफ प्रक्रिया का चयन करना मुश्किल होता है आज अमलतास आइवीएफ़ सेंटर मरीजो के चुनाव में सटीक है उचित जांच,परामर्श के बाद उसके अनुकूल उपचार दिया जाता है और निसंतानता से जुडी समस्या को दबाकर न चले अमलतास आईवीएफ सेंटर में महिलाये एवं पुरुषो के लिये सभी सम्बन्धित जांचे आधुनिक उपकरणों एवं सुसज्जित लैब के साथ संभव सफल ईलाज दिया जा रहा है | अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की अभी तक हमारे सेंटर में 500 से अधिक लोगों ने अपना ईलाज करवाया एवं कई लोगो का ईलाज संभव हो चूका है |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles