खनिज का अवैध परिवहन करने पर 2 डम्पर एवं 03 ट्रेक्टर जप्त

0
39

आगर-मालवा, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु गठित जांच दल द्वारा जिले में निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। दल द्वारा 27 दिसम्बर से 04 जनवरी के मध्य खनिज का अवैध परिवहन करने पर 02 डम्पर एवं 03 ट्रेक्टर जप्त कर संबंधित थानों की अभिरक्षा में रखे गए तथा अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

 दल द्वारा 27 दिसम्बर को खनिज मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए एक वाहन डम्पर क्रमांक-आरजे 14 जीपी 0675 जप्त कर थाना बड़ौद की अभिरक्षा में रखा गया तथा 2 लाख 10 हजार 500 रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया, इसी तरह 04 जनवरी को ट्रेक्टर क्रमांक-एमपी 70 ए 0667, ट्रेक्टर क्रमांक-एमपी 42 ए 7691 एवं डम्पर क्रमांक एमपी 70 एच 0112 को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर थाना आगर की अभिरक्षा में रखा गया तथा 1 लाख 52 हजार 156 रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। एक ट्रेक्टर पॉवरटेक बिना नम्बर को खनिज मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर थाना बड़ौद की अभिरक्षा में रखते हुए 27 हजार 250 रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here